Fire Broke Out In A Moving CNG Taxi In Panchkula|बीच सड़क में CNG टैक्सी में लगी आग,धू-धू कर जली

2022-12-14 5

#CngTaxi #Panchkula #CarFire
पंचकूला के सेक्टर-12ए और 20 के फ्लाईओवर के नीचे मंगलवार शाम को एक सीएनजी टैक्सी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आकर जल गई। धुआं निकलते ही टैक्सी चालक और सवारियों ने टैक्सी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाम में फंसने के कारण देरी से मौके पर पहुंची। तब तक टैक्सी पूरी तरह जल गई थी।